उत्तरकाशी : क्राॅस कंट्री में बालक व बालिकाओं ने लगाई दौड़
- उत्तरकाशी INDIA 121
गाॅधी जयन्ती,अन्तराष्ट्रीय अंहिसा, ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवाड़ा दिवस पर खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून एवं जिला प्रशासन,उत्तरकाशी के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय, उत्तरकाशी द्वारा अंडर 12,14,16 और सीनियर बालक,बालिकाओं समेत चार वर्गो में क्राॅस कन्ट्री दौड़ का आयोजन हुआ। दौड़ में 152 धावकों ने प्रतिभाग किया।
उप क्रीड़ाधिकारी श्रीमती निर्मला पंत ने धावकों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान अंडर 12 बालक वर्ग में करण बिष्ट, अनुप कुमार, रविन्द्र सिंह, आजाद भट्ट, अंशुमान नौटियाल व आलोक नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व पष्ठम स्थान प्राप्त किया। अंडर बालिका वर्ग में निकिता, रोशनी, कल्पना, आस्था, ईशिका व तानिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व पष्ठम रही। अंडर 14 बालक वर्ग में आकाश गुप्ता, आयुश चन्द्र, आलोक पंवार, अमित बडोनी, प्रदीप कुमार व प्रदीप महर ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व पष्ठम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में निकिता कलूड़ा, पायल नेगी, पल्लवी रावत, अर्पिता, साक्षी राणा व दिव्या बिष्ट ने बाजी मारी। अंडर 16 बालक वर्ग में सुरेश चैहान, रंजन कुमार, अक्षय रावत, प्रवेश राणा, अनुज चैहान व मोहित रावत अव्वल रहें। ओपन बालक वर्ग में संदीप गुसांई, दीवान सिंह पंवार, सुमित रमोला, नवनीत बड़ोनी, राजेश नौटियाल व विमल महर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व पष्ठम रहें।
ओपन बालिका वर्ग में प्रियंका, मनीषा पलड़िया, दीपिका कलूड़ा, दीपमाला, नीलू बिष्ट व निधी बिष्ट ने बाजी मारी। विजेता प्रतिभागियों,निर्णायकों को जिला खेल कार्यालय की ओर से पुरस्कृत कर खेल प्रमाण-पत्र निर्गत किये गयें।
इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी श्रीमती निर्मला पंत ने सभी प्रतिभागियों को महात्मा गाॅधी, लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर सभी को बधाई दी एवं गाॅधी जी व शास्त्री जी के आर्दशो पर चलने को कहां तथा अन्तराष्ट्रीय अंहिसा, ग्राम समृद्धि व स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाये जाने हेतु अपने आस-पास सफाई रखने की प्रेरणा दी साथ ही सभी खिलाड़ियों को अवगत कराया की 03 से 05 सितम्बर,17 तक अंडर 16़ बालक,बालिका वर्ग की हैण्डबाॅल व बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।
मौके पर अभयराज बिष्ट,प्रशान्त कुमार,राकेश कलूड़ा,प्रभाकर नौटियाल,उषा चैहान,कविता रावत,गीता देवी,विनोद कुमार,सुरेन्द्र सिंह, दिल आदि ने निर्णायक के रूप में कार्य किया।