April 1, 2023

उत्तरकाशी : करंट लगने से युवक घायल, दून रैफर

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

जनपद में इंदिरा कॉलोनी में आसाराम के पुत्र को रोहित को लगा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 11000 वोल्ट का करंट लगने से तीन मंजिले छत से जमीन पर जा गिरा जिस कारण उसका शरीर लगभग 60 फीसदी जलचुका है।
नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के इंदरा कालोनी क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बालक रोहित करंट की चपेट में आने से घायल हो गया।
परिजनों ने विघुत विभाग की लापरवाही पर थाने मे दी विभाग के खिलाफ तहरीर ।
घायल को किया दून रैफर।