उत्तरकाशी : जोशियाड़ा डाँग सेरे में घरों में घुसा पानी, रास्ते पानी से लबालब
- आशीष मिश्रा / उत्त्तरकाशी
जिले में मूसलाधार बारिश से जोशियाड़ा क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
मानसून की पहली बरसात ने ही जोशियाड़ा क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी।
जोशियाड़ा डाँग सेरे के पालिका में शामिल होने के बावजूद क्षेत्र नहरों और रास्तों की इस्तिथी नहीं सुधरी है,वोट के वक्त नेताओं ने घर घर जाकर समस्यओं को पूरा करने का आश्वाशन दिया लेकिन जीतने के बाद मुड़ कर नहीं देखा।
बुद्धबार रात से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने पर यहां डाँग सेरे में कई घरों में पानी घुस गया जहाँ देर रात से ही लोग घोरों से अपना सामान बचने में लगे। रास्ते पानी से लबालब होने के चलते बच्चों को भी स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी। क्षेत्र में खेमराज पंवार के घर की बाउंड्री दीवार टूटी तो वहीँ बुद्धि बल्लव सेमवल के घर के बरामदे में दरार आ गई।
उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर पानी की निकासी नहीं होने से नालियों का पानी दुकानों में घुसने से व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ, जबकि कालेश्वर मंदिर मार्ग के पैदल रास्ते पानी से लबालब होने से घरों में पानी घुस गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जोशियाड़ा को हाल ही में नगर पालिका में शामिल तो किया गया, लेकिन नगर के हिसाब से यहां कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने पालिका एवं जिला प्रशासन से शीघ्र व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग की है।