उत्त्तरकाशी : दलदल में फंसी 11 गायों को निकाला सुरक्षित, एक की मौत
- उत्त्तरकाशी
उत्त्तरकाशी के चिन्यालिसौड़ नगुण में पुराने पुल के पास 11 गायों दलदल में फंस गई थी।
देर रात तक डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार चिन्याली सौड़ राजस्व उप निरीक्षक/पुलिस/एस०डी०आर०/फायर सर्विस/फॉरेस्ट धरासू /पशुपालन चिन्यालीसौड़, टीमो व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसके बाद शुक्रवार सुबह तक सभी गाय को सुरक्षित निकाला गया जबकि एक गया की मृतु हो गई।
इसके अतिरिक्त उक्त स्थान पर प्रकाश/आलाव/जेसीबी की भी व्यवस्था की गई है ।