उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण कांग्रेस में शामिल
- उत्तरकाशी
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूदगी में दीपक बिजल्वाण ने कांग्रेस का दामन थामा है।
दीपक बिजल्वाण यमुनोत्री विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं तथा काफी समय से यमुनोत्री विधानसभा से चुनाव लगने की तैयारी कर रहे हैं। दीपक बिजल्वाण ने छात्र राजनीति से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है।
वह पुरोला महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष रहे। एनएसयूआइ में भी राष्ट्रीय महासचिव रहे। 2019 में पुरोला के हुडोली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य चुने गए तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भाजपा के प्रत्याशी चंदन पंवार को पटकनी दी।