उत्तरकाशी : शहर के 10 किमी परिसर को पर्यटकों के लिए करेंगे विकसित : गोपाल रावत
- उत्तरकाशी
जोशियाड़ा लेक को तीन करोंड की लागत से विकसित करने हेतु तैयार सर्वे रिर्पोट को लेकर गंगोत्री विधायक गोपाल सिह रावत, जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जोशियाड़ा झील डिजाईन का अवलोकन कर, KC कुडियाल एवं संबंधित विभाग के साथ बैठक कर लेक को विकसित करने हेतु कार्य में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी।
विधायक रावत ने कहा कि जोशियाड़ा झील सहित शहर के 10 किमी परिसर को पर्यटकों के लिए विकसित किया जायेगा।
साथ ही मनेरी झील को भी विकसित कर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार से जोडने एवं आर्थिकीय संबंर्धन करने हेतु झील के सौन्दर्यकरण मील का पत्थर सावित होगा।
जिलाधिकारी डा0 चौहान ने झील के दोंनो ओर जोशियाड़ा एवं ज्ञानसू में पार्किग बनाये जाने, पैराग्लाईडिंग स्पेश, हट्स, कैसिनों, फिश एक्वारियम, फूड कूट, हेण्डी क्राफ्ट, ड्रेसिंग फोटोग्राफी, लाईट एण्ड साऊड सो आदि से झील परिसर को संजोये जाने की बात कहीं।
जबकि ज्ञानसू से पैराग्लाईडर्स को वरूणावत के लिए जाने हेतु वाहनों की बुकिंग काउन्टर स्थापित किये जायेगे। उन्होने जल विद्युत निगम के संबंधित अधिकारी, अ0अ0 ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग एवं के.सी. कुडियाल एण्ड एसोसिएशन को स्थलीय निरीक्षण कर, झील को विकसित करने हेतु कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।