April 1, 2023

उत्त्तरकाशी : धराशू के पास नदी में गिरा बाइक सवार, तलाश जारी

  • उत्त्तरकाशी

शुक्रवार दिन करीब 3 बजे धराशू बैंड और थाना धरासू के बीच में एक बाइक सवार भागीरथी नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा ।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार की बाइक UK 10 90 26 सड़क पर ही रुक गई, बाईक सवार अब तक लापता है।
बाइक सवार गणेश पुत्र बुद्धि सिंह ग्राम धरासू का बताया जा रहा है।

 
मौके पर पुलिस,sdrf आपदा की टीमों के द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।