उत्तरकाशी : पहले डिजिटल संबंधि जानकारी को पूरी तरह से समझे फिर संचालन करें : DM
- उत्तरकाशी INDIA 121
जिलाधिकारी डा0 आशीष चैहान ने नगर पालिका सभागार में आयोजित सीएससी के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होेने बच्चों से डिजिटल साक्षरता अभियान से संबंधित सवाल पूछा जिसमें बच्चों ने उत्सुक्ता से पूछे गये सवाल का जवाब दिया। वहीं जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया।
जिलाधिकारी नेे विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों को साक्षरता में बताये जा रही जानकारी को गम्भीरता से सीखने को कहा। उन्होने कहा कि पहले डिजिटल संबंधि जानकारी को पूरी तरह से समझे फिर संचालन करें। हमें डिजिटल भुगतान को षोच समझकर करना चाहिए। अपना खाता से संबंधित पिन आदि महत्व पूर्ण जानकारी किसी के साथ षेयर न करें।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को जिनकी आयु 14 वर्श से 65 वर्श के मध्य हो उन्हे डिजिटल साक्षर किया जाना है। जनपद में अबतक 9566 लोगों को डिजिटल साक्षर किया गया है।
सीएससी, एसपीवी से स्टेट हैड ललित बोरा, स्टेट कार्डिनेटर संदीप षर्मा, इ.डीएम विकास कुमार एवं प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थे।