उत्तरकाशी : गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने किया 3 दिवसीय जनपदीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन
- उत्तरकाशी INDIA 121
उत्तरकाशी मातली में 3 दिवसीय जनपदीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का। उद्धघाटन गंगोत्री विधायक गोपाल रावत द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में जनपद के भटवाड़ी,डुंडा,चिन्यालीसौड़,नौगांव, मौरी सभी विकास खण्डों के खिलाडियों ने प्रतिभाग कर रहे है। यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी जो की मातली ITBP मैदान में हो रही है।
इस मौके पर विधायक ने जिले के सभी विकास खंडो से आये प्रतिभागियों को बधाई दी और बच्चो को स्पोर्ट्स ड्रेस देनी की बात कही।