March 28, 2023

उत्तरकाशी : DM ने की दुकानों में छापामारी, पॉलिथिन प्रयोग करते हुए पकड़े गये दुकानदार

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने आज देर साय उत्तरकाशी बाजार की दुकानों में छापामारी कर पॉलिथिन बरामद की।
पॉलिथिन प्रयोग करते हुए पकड़े गये दुकानदार के विरूद्घ चालानी कार्रवाई की ।
साथ ही पॉलिथिन का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दुकानदारों को दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि पॉलिथिन प्रयोग करने की शिकायत आ रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए स्वयं टीम के साथ छापामारी अभियान चलाया।
जिलाधिकारी के छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।
छापामारी अभियान में एसडीएम सौरभ असवाल, सीओ मनोज ठाकुर एवं जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द, नगरपालिका, पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।