DM ने किया सब रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण
- अल्मोड़ा
जिलाधिकारी इवा अशीष ने आज जिला कार्यालय मंे स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान पटल सहायक विजय को निर्देश दिये कि कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित ढ़ग से किया जाय और अनिवार्य विवाह पंजीकरण सम्बन्धित दस्तावेज रजिस्ट्री दस्तावेजो का आवश्यक अंकन अनिवार्य रूप से किया जाय जो भी जमीन, भवन सम्बन्धी रजिस्ट्रिया की जाती है उनको तुरन्त तहसील कार्यालय में भेजने की व्यवस्था के साथ अन्य जिनको वह अभिलेख उपलब्ध कराये जाते है उसकी प्राप्ति रसीद दिनाॅंक सहित अवश्य अंकित हो। विगत 05 अप्रैल, 10, 11, 12 अपै्रल के अभिलेख अभी तक तहसील व अन्य को उपलब्ध न कराये जाने पर उन्होंने पटल सहायक को निर्देश दिये कि औचित्य दर्शाते हुए अपना स्पष्टीकरण तुरन्त उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर रखे गये अभिलेखो का रख-रखाव सही ढ़़ग से न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इसे बस्ते में बाॅध कर रखा जाय साथ ही जो अनुपयोगी अभिलेख है उनकी बीडिंग करा ली जाय। इस अवसर पर उन्होंने विवाह पंजीकरण व रजिस्ट्री प्रपत्रों को देखा और उन्हें खुला न रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने कार्यालय की सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश कार्यालय में दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियाॅ पायी गयी है उसे सही कर लिया जाय शीघ्र की दुबारा औचक निरीक्षण किया जायेगा यदि दिये गये निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जायेगा तो फिर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने वहा पर आये लोगो से भी पूछताछ की और कहा कि आप किस कार्य के लिए यहा पर आये है।