June 9, 2023

उत्तरकाशी : DM ने किया शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण

  • उत्तरकाशी

जिला सभागार में आयोजित षिकायत निवारण षिविर में कुल 18 षिकायत/समस्याएं पंजीकृत हुई। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पंहुचे फरियादियों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं रखी। जिस पर जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने विभागीय अधिकारियों की मौजदूगी में प्राप्त अधिकांष षिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। ग्राम प्रधान गणेषपुर पुश्पा चौहान ने दीपिका चौहान द्वारा जिला अस्पताल में कार्य करने के मानदेय न दिये जाने की षिकायत पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को तत्काल निस्तारण करने के निर्देष दिया। जुगुल्डी बरसाली निवासी गणेषी देवी ने आवास न होने को लेकर आवास की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर आवास हेतु कार्यवाही करने के निर्देष दिये। वहीं दयाल सिंह ने ष्याम पुर चिन्यालीसौड में आवासीय भवन बारिस से क्षतिग्रस्त होने की षिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर रिर्पोट प्रेशित करने के निर्देष दिये। जोगत दिचली में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खोलने, कोटगांव मोरी में मंदिर सौन्दर्यकरण की मांग, पेयजल, विद्यालय भवन मरंमत, आवास दिलाने, श्रमिकों के भुगतान, आदि मामले आये जिसका जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पीएल षाह, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी, अधिषासी अभियंता जल संस्थान बीएस डोगरा सहित षिकायत कर्ता उपस्थित थे।