March 28, 2023

उत्तरकाशी : 26 जनवरी को होगा DM की नवीन पहल एन्टी स्पीटिंग का शुभारंभ

  • उत्तरकाशी

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान जनपद में एक और नवीन पहल एन्टी स्पीटिंग का शुभारंभ करेंगे। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विगत दिनों जिलाधिकारी डॉ चौहान गरीब असहाय लोगों को देर रात शहर के फूटपात में कम्बल बांटने गये।
इस दौरान उन्होंने जगह जगह पर दिवार एवं रास्ते पर गुटका आदि थूके हुए पाये। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने शहर को स्वच्छ रखने शहर में थूक दान रखने की निर्णय लिया। जिसका शुभारंभ वे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर विश्वनाथ चौक से शुभारंभ करेंगे।
इस दौरान स्कूली बच्चों एवं अधिकारी, कर्मचारी के साथ जागरूकता अभियान भी चलायेगे।