उत्तरकाशी : जिलाधिकारी ने किया रक्त दान, अस्पताल को बेहतर बनायें के लिए दिए दिशा निर्देश
- उत्तरकाशी INDIA 121
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा. आषीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता आगन्तुकों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड लगाने, गेट, कक्ष व रास्ते आदि के मरम्मत कार्यों को करवाने के निर्देष दिये, साथ ही कहा कि अस्पताल को बेहतर बनायें। जिससे अने वाले मरीज एवं तीमारदार को बेहतर सुविधा मिल सके।
जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी से भी समन्यवय करने के निर्देष । जिलाधिकारी ने अस्पताल के कार्यों एवं डाक्टरों के कक्षों को कम्प्यूटरीकृत करने के भी निर्देष दिये। जिससे रोगियों की जांच एवं उपचार सम्बन्धित जानकारी संबंधित पटल को कम्प्यूटर के माध्यम से तत्काल मिल सके व रोगियों को अनावष्यक भागदौड़ से राहत मिल सके। वहीं रेडक्रास भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कल्पना गुप्ता की अध्यक्षता में रक्तदान महादान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ,उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडर, अधिकारी कर्मचारी एवं स्वयं सेवीयों सहित अन्य लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।