उत्तरकाशी : DM डॉ आशीष श्रीवास्तव को राज्यपाल ने किया सम्मानित
- INDIA 121 उत्तरकाशी
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका क्षेत्र उत्तरकाशी को साफ सुथरा रखने के लिये अभिनव पहल ” मोबाइल लक्की ड्रा अभियान” आरंम्भ करने हेतु स्वच्छ भारत दिवस (2 अक्टूबर 2017 गांधी जयंती) अवसर पर के ए.एम.एन घोष ऑडोटोरियम ओ.एन.जी.सी देहरादून उत्तराखण्ड में राज्य स्तर पर आहूत “स्वच्छ भारत दिवस” एवं पुरस्कार वितरण समारोह में महामहिम राज्यपाल डा. कृष्ण कान्त पाल एवं माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत के द्वारा जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्रीमति माला राजलक्ष्मी शाह, प्रोटोकाल मंत्री डा. धन सिहं रावत, मुख्य सचिव .एस. रामास्वामी, निदेशक स्वजल डा. राघव लंगर आदि कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।