March 25, 2023

उत्तरकाशी : ग्रामीणों की समस्या सुनने धौन्तरी पहुंचे DM और विधायक,अस्पताल कर्मचारियों को लगाई फटकार

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने ग्रामीणों की धौन्तरी अस्पताल को लेकर समस्या सुनी।
विधायक  रावत ने कहा कि क्षेत्र की जन समस्या का समाधान हेतु हर स्तर पर प्रस्ताव का निस्तारण किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे वर्तमान में क्षेत्र की जन समस्या को प्राथमिकता से निस्तारण करेंगे।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चौहान ने अस्पताल की समस्या को हल करने की बात कही। साथ ही उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल को उपस्थित लोगों की अन्य समस्याएं सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र धौन्तरी का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में बारीकी से निरीक्षण कर दवाई स्टाक एवं स्वच्छता को लेकर अस्पताल कर्मचारियों को फटकार लगाई।