वाहन चालक हो जाएं सावधान, सहारनपुर नगर में विभिन्न चौराहों पर नियम तोड़े तो कैमरे के जरिये कट जाएगा चालान

- सतीश सेठी /ब्यूरोचीफ /सनसनीसुराग न्यूज़ /सहारनपुर
सहारनपुर नगर में ट्रैफिक पुलिस के अलावा सीसीटीवी कैमरों से चालान शुरू हो चुके हैं, सड़कों पर वाहन चलाने वाले खुद को ट्रैफिक नियमों के प्रति अनुशासित कर लें, अगर ऐसा नहीं किया तो इसकी वाहन चालकों को कीमत चालान का भुगतान करके चुकानी पड़ेगी, आप भी जनपद सहारनपुर में वाहन चलाते हैं तो सावधान हो जाइए, यातायात नियमों को तांक पर रखने वालों की अब ख़ैर नही, अब नगर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक नियम तोड़े तो कैमरे से चालान कटेगा, विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों से हो रही है निगरानी, हैलमेट न लगाना व तीन सवारी बैठाना आपकों पड़ेगा भारी।