उत्त्तरकाशी : डुप्लीकेट सोनी LED टीवी बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- उत्त्तरकाशी
दिनाँक 25/07/2019 को थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर संजय कुमार मल्होत्रा डीलर सोनी टीवी संजय इलेक्ट्रॉनिक्स हनुमान चौक उत्तरकाशी द्वारा एक व्यक्ति मोइन पुत्र मेहरबान निवासी मोहल्ला धर्मापुरा थाना व तहसील सरदाना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को मय एक नकली सोनी ब्राविया एलईडी टीवी (TV) को थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर लाया गया व तहरीर दी गई कि उक्त व्यक्ति के द्वारा सोनी की डुप्लीकेट टीवी का विक्रय किया जा रहा है।
तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में तत्काल IPC की धारा 420, व 63 कॉपीराईट एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया व अभियुक्त व डुप्लीकेट सोनी टीवी को कब्जे पुलिस लिया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त डुप्लीकेट टीवी को दिल्ली से खरीद कर स्थानीय लोगों को 15 से 20000 में बेचना था। अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।