उत्तरकाशी : धूम-धाम मनाया गया अभियंता दिवस
- INDIA 121 उत्तरकाशी
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ शाखा उत्तरकाशी की ओर से अभियंता दिवस पर 25 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके साथ ही नगरपालिका सभागार में अभियंता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने तथा अभियंता सप्ताह पर गरीब बच्चों को स्कूली ड्रेस के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
शुक्रवार को अभियंता दिवस पर इंजीनियर्स महासंघ शाखा उत्तरकाशी की ओर से नगर पालिका सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने किया। जिसमें कि रावत ने इंजीनियरों को अभियंता दिवस की बधाईयां तथा अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा भाव व जनपद के विकास में अहम भूमिका निभाने को कहा। इसके साथ ही डिप्लोमा इंजीनियर्स ने विधायक रावत को अपनी विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया। जिस पर इंजीनियर्सों की ओर से बताई समस्याओं के निराकरण करने का आसवाशन दिया। इसके बाद डिप्लोमा इंजीनियर्स तथा राजकीय पॉलीटेक्निक जोशीयाड़ा उत्तरकाशी में इंजीनियर्स पढाई करने वाले छात्रों की ओर से रक्तदान के लिए जिला अस्पताल ने अपना पंजीकरण करवाया गया। जिसमें कि 45 इंजीनियर्स तथा छात्रों की ओर रक्तदान के लिए पंजीकरण किया गया। जिसमें कि रक्तदान के दौरान 25 यूनिट रक्त जमा किया गया। इसके साथ ही इंजीनियर्सों की ओर से अभियंता सप्ताह भी चलाया जा रहा था। जिसमें कि पालिटेक्निक,विकास भवन,जोशियाड़ा सहित कई जगहों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इसके साथ ही राजकीय बेसिक पाठशाला नलूणा के बच्चों को स्कूली ड्रेस भी वितरित की गई।