April 1, 2023

ENGINEERS SUCCESS के छत्रों ने Uksscc मे मारी बाजी

  • #Career

ENGINEERS SUCCESS के छत्रों ने uksscc परीक्षा की महिला कैटेगिरी मे मंजू ने सिविल इंजीनियरिंग मे आल इंडिया रैंक प्रथम स्थान हासिल किया है। इनके अलावा पूजा नेगी कंचन और मनीषा पंत ने ukssc परीक्षा मे सफलता प्राप्त की। इंजीनियरिंग सक्सेस पिछले सात सालों से गुणवता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे है। ओर देहरादून मे इंजीनियरिंग और gate की परीक्षाओ मे वरदान साबित हुआ है।
संस्थान इसका पूरा श्रेय अपने विद्धवान शिक्षाको को दिया है। संस्थान के संस्थापक आशुतोष खाती ओर निशांत कुमार राव ने छात्रओ को सफलता के लिये बधाई दी ओर भविष्य मे बेहतर ओर गुणवता पूर्ण शिक्षा का वादा किया।