March 22, 2023

उत्तरकाशी में बेची जा रही एक्सपायरी डेट की शराब, एक गिरफ्तार

  • उत्तरकाशी

कोतवाली पुलिस ने चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। वही सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जो शराब बरामद की है वह एक्सपाइरी डेट की जो नगर क्षेत्र में बेची जा रही थी।
कोतवाली निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीप जोंकानी से राकेश मटूडा उम्र 42 वर्ष को 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं एक्सपायरी डेट की शराब कहाँ से आई इसकी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।