प्राचीनतम फैक्ट्री रिवरव्यू का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने औचक निरीक्षण
- अल्मोड़ा
जनपद की प्राचीनतम फैक्ट्री रिवरव्यू का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पलायन को रोकने के लिये ग्रोथ सेन्टरों को और अधिक स्वालम्बी बनाये जाने के उद््देश्य से जो निर्णय लिया गया है उसी के तहत आज इस फैक्ट्री आज व्यापक निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह फैक्ट्री बहुत प्राचीन है यहां पर अनेक बुनकर अपनी आजीविका चलाते है वर्तमान में इस फैक्ट्री में आशातीत प्रगति नही होने के कारण यह निर्णय लिया गया है कि इसे भी ग्रोथ सेन्टर से जोड़ा जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस फैक्ट्री की जो पहचान है वह बनी रहे इसके लिये एक अच्छे शोरूम की स्थापना की जाय और उसके उत्पादों को बाजार में लाने के प्रयास किये जाय ताकि इसकी आय को बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि यहां के उत्पादों की सुरक्षा के लिये ठोस कार्ययोजना बनायी जायेगी ताकि उत्पादों को व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। इस अवसर उन्होंने प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिये कि फैक्ट्री के उत्पादो को बाजार में एक नई पहचान मिल सके इसके लिये विशेेष प्रयास किये जाय। इस निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, महाप्रबन्धक उद्योग डा0 दीपक मुरारी, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट््ट, खादी ग्रामो उद्योग अधिकारी बी0सी0 बुधानी, प्रभारी अधीक्षक मनोज तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।