April 1, 2023

उत्तरकाशी : फेक करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार

  • उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन में दिनांक 31/10/18 को थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर अभियुक्त इरशाद शेख पुत्र अब्दुल जफर निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष को ₹200 के 9 नकली नोट को 3 दुकानों में असली के रूप में प्रयोग करने एवं एवं कब्जे में रखने के जुर्म में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 83/18 धारा 489 बी, 489 सी, 420 भादवि में पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1 उ0 नि0 रमन बिष्ट।
2 का0 224 ना0पु0 सुनील मैठाणी।
3का0 226 ना0पु0 पुष्पराज।