April 1, 2023

उत्त्तरकाशी : आग का गोला बनी पार्किंग में खड़ी कार

  • उत्त्तरकाशी

जोशियाड़ा क्षेत्र में ट्रक यूनियन के पास शनिवार दिन एक मारुती कार में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन कार तब तक राख बन गई थी।

जानकारी के अनुसार फिल्ड में कूड़े को नष्ट करने के लिए आग जलाई गई थी जिस बाद जोशियाड़ा में ट्रक यूनीयन के पास खड़ी गाडी धूं-धूं कर जलने लगी । कूड़े के पास खड़ी कार जलते कूड़े में समा गई मौके पर पहुंची पुलिस ने इस सुचना दमकल को जिसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।