April 1, 2023

उत्त्तरकाशी : आग का गोला बनी मैक्स, दमकल ने पाया काबू

  • उत्त्तरकाशी

जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर संगमचट्टी रोड पर एक मैक्स गाडी में अचानक लगी आग।

सुचना मिलते की दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार गाडी कई दिनों से खड़ी थी,जिस पर किसी और नुकसान की सूचना नहीं है।