उत्तरकाशी : सर्दी बढ़ने से फुटपात पर सो रहे लोगों को DM ने बांटे कंबल
- INDIA 121 उत्तरकाशी
जिलाधिकारी डा. आषीष चौहान ने कल देर सांय विष्वनाथ चौक, मैन बाजार,हनुमान चौक, केदारघाट, जिला अस्पताल, नगरपालिका रैन बसेरा आदि स्थलों पर
फुटपात पर सोने वाले बेघर/बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किये।
विगत दिनों बारिस होने तथा सर्दी बढ़ने से फुटपात पर सोने वाले बेघर/ बेसहारा लोगों की पीड़ा को देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें गर्म कंबल बांटे।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई प्रेम सिंह पंवार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल आदि उपस्थित थे।