उत्तरकाशी : बच्चों में भिक्षावृति की रोकथाम हेतू माह अगस्त से चलेगा “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान, भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की होगी काउंसलिंग

- देवेश भट्ट
बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृति की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आगामी 01अगस्त से पूरे प्रदेशभर में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 02 माह तक “ऑपरेशन मुक्ति अभियान” चलाया जायेगा, जिसकी थीम “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” है। अभियान के तहत भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की काउंसलिंग कर उनको शिक्षा के लिए प्रेरित कर शिक्षा दिलाना है। ऑपरेशन मुक्ति अभियान को जनपद उत्तरकाशी में सफल बनाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में आज अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/नोडल एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में CWC,समाज कल्याण विभाग, बाल एवं किशोर न्याय बोर्ड, DTF, चाईल्ड हेल्पलाईन आदि विभागों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सभी को आपसी समन्वय व तालमेल बनाकर ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये गये। जनपद स्तर पर भिक्षावृति में संलिप्त बच्चों की अधिक से अधिक काउंसलिंग कर उनकों शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु बताया गया।उत्तरकाशी पुलिस की AHTU की टीम के नेतृत्व में यह अभियान 01 अगस्त से जनपद में वृहत स्तर पर चलाया जायेगा।