उत्तरकाशी : गंगोत्री घाटी में विदेशियों के सैटेलाइट फोन बात करने की सूचना, मचा हड़कंप
- उत्तरकाशी
शुक्रवार देर शाम मिली सूचना से उत्तरकाशी का सुचना तंत्र अलर्ट पर हैं जानकारी के अनुसार LIU ,IB आदि टीमें गंगोत्री में डेरा डाले हुए हैं।
आपको बता दें कि भारत चीन सीमा से लगे हिमालय क्षेत्र गंगोत्री ट्रैक से सतोपंथ आरोहण पर गए स्फेन के पर्वतारोही दल के सेटलाइट फोन पर बात करने का सक हुआ है , जिसमें घाटी से विदेश में बात होने की सूचना खुफिया विभाग के रडार पर ट्रेस होने की बात की जा रही है ।
सक है कि सतोपंथ आरोहण के लिए बीते 26 सितम्बर को गए विदेशी नागरिकों ने सेटेलाइट फोन का स्तेमाल किया है।आरोहण पर गए कुछ लोगों से पूछ ताज कर ली गई है लेकिन अभी किसी के पास भी फोन नहीं मिला है।
बात करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग टीम गंगोत्री जाकर कर पुछताज कर रही है।