फॉर्म भरकर परिक्षा का इंतज़ार कर रहे युवा बेरोजगार
- मनीष पयाल / युवा
भारत की आजादी दिलाने में या उत्तराखंड को एक पृथक राज्य बनाने में हो यहाँ के युवाओं की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उत्तराखंड में आज इन्हीं युवाओं के साथ जो खेल सरकार खेल रही है वह सोचनीय है।
सरकार ने जनवरी 2017 में आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाई के पदों को भरने के लिए विज्ञापन जरी किया लेकिन आज 2 साल होने को हैं लेकिन अभी तक भर्ती का कोई अत्ता- पत्ता नहीं है।
शायद कभी होगी बस इसी उम्मीद में बेरोजगार युवा 2 साल से उम्मीद लगाये बैठे हैं।
जुलाई 2018 में फॉरेस्ट गार्ड के 1218 पदों को भरने के लिए सरकार ने विज्ञापन जारी किया। पहले तो विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग को लेकर सरकार को माथापच्ची करनी पड़ी उसके बाद बड़ी मुश्किल से इस समस्या का समाधान हुआ और राज्य के युवाओं में एक उम्मीद की किरण जगी और 1218 पदों के लिए डेढ लाख फॉर्म भरे गए जिस से सरकार को भी ठीक ठाक खजाना मिल गया। लेकिन फिर ये भर्ती कोर्ट के झमेले में लटक गई । और युवा बेरोजगार फिर इन्तजार करते रह गए।