April 1, 2023

उत्तरकाशी : गणपति बप्पा मोरिया से गूंजी काशी

  • उत्तरकाशी INDIA 121

गणेश जन्म भूमि अन्नपूर्णा मंदिर डोडीताल समिति, गंगोत्री विद्यायक गोपाल रावत व बड़ाहाट के लोगों ने रविवार को  मुख्य बाजार में रथ यात्रा निकाली।
रथ यात्रा में श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ जैसे कई जयकारे लगाए। इसके बाद मणिकर्णिका घाट पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना ।
मूर्ति विर्सजन के मौके पर डॉ राधेश्याम खंडूडी,  महावीर नेगी,महादेव रावत ,गणेश पंवार, धर्मेन्दर सिंह आदि मौजूद थे।