उत्तरकाशी : मिली सफलता : 20 दिन में बना डाला गंगोरी वैली पुल
- उत्तरकाशी
आखिर कार गंगोत्री और यमनोत्री धाम की यात्रा दो दिन पहले शुरू होने के बाद बीआरओ ने गंगोत्री राजमार्ग पर बेली ब्रिज तैयार कर वाहनो की आवाजाही शुरू करा दी है। बैली ब्रिज तैयार होने पर डीएम आशीष चौहान और बीआरओ के चीफ इंजीनियर शिवालिक ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ वाहनो को हरि झंडी दिखाकर अस्थाई पुल से वाहनो को रवाना किया।
बता दे कि उत्तरकाशी से लेकर गोमुख तक का क्षेत्र ईकोसेन्सटीवी जॉन में आने के कारण गंगोरी में गंगोत्री राजमार्ग पर बीआरओ गंगोरी में स्थाई पुल का निर्माण नही करा पा रही है।तब 2012 की आपदा बाद अस्सी गंगा के ऊपर बीआरओ ने वैकल्पिक पुल के रूप में बेली ब्रिज तैयार किया। लेकिन तीन माह में ये वैली ब्रिज दो बार टूट गया। जिससे यात्रा तैयारी पर सवाल सरकार पर खड़े होने लगे। आज बीआरओ ने 7 दिन में वैली ब्रिज तैयार कर गंगोत्री और बॉर्डर क्षेत्रआवाजाही को शुचारु कर राहत की सांस ली और यात्रा तैयारी को लेकर बीआरओ ने मैसेज देने की भी कोशिश की। इस मौके पर जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।