April 1, 2023

उत्तरकाशी : 3 महीने में फिर टूटा गंगोरी का वैली ब्रिजे

  • उत्तरकाशी

गंगोरी में असी गंगा पर गंगोत्री राजमार्ग को जोड़ने के लिए बनाया गया वेली ब्रीज ओवर लोड वाहन के गुजरने से आज तीन माह के भीतर दूसरी बार धरासाई होकर असी गंगा में गिर गया है।
वेली ब्रीज टूटने से असी गंगा घाटी समेत ऊपरी गंगा घाटी  वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लग गई है। जिला प्रशासन और बीआरओ फिलहाल वेली ब्रीज गिरने के बाद गंगोत्री राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने के लिए असी गंगा पर वैकल्पिक रास्ता तैयार करने में जुट गया है।
तीन माह के अंदर दूसरी बार पुल धरासाई होने पर स्थानीय लोगो ने  बीआरओ पर वेली ब्रीज निर्माण में घटिया किस्म लोहे का इस्तेमाल आरोप लगाया है। वेली ब्रीज टूटने के बाद प्रशासन और बीआरओ के सामने आगामी 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा तक असी गंगा पर नया वेली ब्रीज तैयार करना एक बड़ी चुनोती से कम नही है।
उधर,बीआरओ के कमांडर सुनील श्रीवास्तव ने तीन माह के अंदर दूसरी बार पुल की क्षमता से कम लोडेड वाहन के गुजरने से वेली ब्रीज टूटने बात पर जांच की बात कही है।