उत्तरकाशी : विश्वा प्रशिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
- उत्तरकाशी
विश्वा प्रशिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट गुरूवार को शीतकाल के लिए दोपहर 12.30 पर अनुकूट के पर्व पर पूजा अर्चना के साथ बंद कर दिए।
माँ गंगा की डोली 56 भोग के साथ शीतकाल प्रवास के लिए मुखबा मुखीमठ के लिए रवाना हुई। इस मौके पर विधायक गोपाल रावत सहित डीएम डॉ आशीष चौहान और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी मौके पर मौजूद रहे।
वही माँ गंगा की डोली रात्री विश्राम माँ चंडी देवी मार्कण्डेय में करेगी। उसके बाद कल शुक्रवार को माँ गंगा की डोली मुखबा गांव पहुंचेगी।
जहां पर ग्रामीण गंगा का भव्य स्वागत करते हैं। गंगा की भोगमूर्ति 6 माह समेश्वर देवता के साथ मुखबा में रहेगी। जिससे श्रद्धालु 6 माह तक मुखबा में माँ गंगा के दर्शन कर पाएंगे।