उत्त्तरकाशी : दिव्यांग जनों का दल गंगोत्री गोमुख के लिए रवाना, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने दिखाई झंडी
- उत्त्तरकाशी
नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांगजन प्रेरणा 2019 के तहत पर्यारण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता हेतु साहसिक एवं जन जागरण अभियान का आयोजन आज से 6 जून तक किया जा रहा है।
रविवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने जनपद में पहुंची 30 सदस्यीय दिव्यांग दल को कलेक्ट्रेट प्रेक्षाग्रह परिसर से हरी झंडी दिखाकर गंगोत्री,गोमुख के लिए रवाना किया। 30 दिव्यांग सदस्यीय दल देहरादून से गोमुख तक की यात्रा के साथ-साथ राज्य में पर्यारण संरक्षण, गंगा स्वच्छता, एवं योग व प्रणायामक का संदेष लेकर आमजन को प्रेरित करेगी।
प्रेक्षागृह में विधायक गोपाल सिंह रावत ने दिव्यांगजनों की टीम को जनपद में पदारने पर अभिनंदन करते हुए षुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रेरणादायक है तथा दिव्यांग जनों द्वारा इस तरह का साहसिक एवं पर्यावरण स्वच्छता जन जागरण अभियान जन चेतना स्वरूप भारतवर्श में निष्चित रूप से अग्रणी व अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से निराष दिव्यांगजनों में नया खुन का संचार होगा और लोगों को प्रेरित करेगा।
जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने कहा कि दिव्यांग जनों द्वारा यह अभियान कर, निराष लोगों के अन्दर साहस व उमंग भरने का काम करेगी तथा दिव्यांग जनों में नई आषा का संचार होगा। उन्होंने दिव्यांग जनों द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्य की बधाई एवं षुभकामनाएं दी। दिव्यांग जन के इस आयोजन में किसी प्रकार की उन्हें कोई समस्या न आए इस हेतु जिलाधिकारी ने कनेक्टिवीटी हेतु 30 सदस्यीय दिव्यांग टीम को सेटेलाईट फोन देने व एसडीआरएफ व चिकित्सा टीम को अर्लट पर रहने के निर्देष दिए।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख चंदन सिह पंवार, उप जिलाधिकारी आकाष जोषी, रावल हरीष सेमवाल, नगर अध्यक्ष बालषेखर नौटियाल, सभासद देवेन्द्र चौहान,जिला आपदा प्रबन्ध अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा, हंसराज, राजेन्द्र डंगवाल आदि मौजूद थे।