उत्त्तरकाशी : शासन-प्रशासन से खिन्न होकर अब ग्रामीण खुद लगे पहाड़ खोदने
- आशीष मिश्रा / उत्त्तरकाशी
उत्त्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे जसपुर गाँव के ग्रामीणों का अब सब्र का बांध टूट गया जिसके बाद ग्रमीणों ने अब श्रमदान कर खुद ही सड़क बनाने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुटेटी बैरियर से जसपुर गांव की 8 किलोमीटर का शिलान्यास तो किया लेकिन उसके बाद से अब तक ग्रामीण सड़क की राह देख रहे हैं।
करीब 12 सालों से सरकार और प्रसाशन से खिन्न होकर अब ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनाने का फैसला लिया है।
इस मौके पर गब्बर सिंह गुसाईं,किशन सिंह पँवार, सुशिल नौटियाल सहित समस्त ग्रामीम मौजूद रहे।