उत्तरकाशी : विधायक गोपाल रावत ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में जीआईएस सेल का लोकापर्ण
- उत्तरकाशी
जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान ने अथक प्रयास से जिला मुख्यालय को आधुनिक तकनीकि के तहत जीआईएस सेल से संजोया गया। अब डिजिटाईजेषन नक्षे से भी जान सकेगे जनपद में मुहैया सुविधा को।
जिसका आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर गंगोत्री भवन में जीआईएस सेल का गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने संयुक्त रूप से विधिवित लोकापर्ण किया।
जिलाधिकारी डा0 चौहान ने कहा कि जनपद के संचालित सभी विभागों की उपलब्ध सुविधा की डेटा जीआईएस सेल में संकलित होगा। जिसके माध्यम से एक ही स्थान से उपलब्ध सुविधा की जानकारी ले सकेंगे। जीआईएस सेल की सूचना के माध्यम से योजना बनाते समय काफी सुविधा मिल सकेगा। साथ ही संसाधन को प्लानिंग करने में काफी मद्द मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिह नेगी, जीआईएस स्पेषलिश्ट सुनील दत्त, ई.डी.एम. विकास सिह, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।