April 1, 2023

उत्तरकाशी : धराली में 95 खीर गंगा बाढ़ प्रभावितों को विधायक गोपाल ने बांटे चेक

  • संतोष साह / उत्तरकाशी

रविवार को गंगोत्री विधायक गूगल रावत धराली पहुंचे। यहाँ उन्होंने पिछले साल खीर गंगा में आयी बाढ़ से प्रभावित 95 लोगों को 50 -50 हजार रुपए के चेक वितरित किये।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पुनः खीर गंगा में बाढ़ की आशंका न बने इसको संज्ञान में रखते हुए 1 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से सुरक्षात्मक कार्य कराए जा रहे हैं। इसके उपरांत विधायक ने सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा भी लिया। धराली में उन्होंने ओएनजीसी के सी एस आर के तहत धराली,मुखवा व बगोरी गांव को 20 -20 सोलर लाइट भी वितरित की। इससे पूर्व विधायक गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा भी पहुंचे जहां उन्होंने भागवत महापुराण में कथा श्रवण कर शीतकालीन मंदिर के भी दर्शन किये।