April 1, 2023

उत्तरकाशी : विधायक गोपाल रावत ने 25 वरिष्ठ नागरिकों के जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर किया बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना

  • उत्तरकाशी INDIA 121

क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डा0 आषीष कुमार श्रीवास्तव ने प0 दीनदयाल मातृ-पितृ योजना के अन्तर्गत 25 वरिष्ठ नागरिक/यात्रियों के बस/जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना किया। यात्रियों में सभी विकास खण्ड भटवाड़ी के हैं।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक  रावत एवं जिलाधिकारी ने यात्रियों को बद्रीनाथ धाम जाने की हार्दिक शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से संचालित इस महत्पूर्ण योजना में रहने खाने, पीने आदि की समुचित व्यवस्था है।
जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत यात्री जत्था आज कर्णप्रयाग पहंुचेगा तथा कल बद्रीनाथ धाम के दर्षन करेंगा।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, अनुराग आर्य, पर्यटन अधिकारी  भगवती प्रसाद टम्टा आदि मौजूद थे।