April 1, 2023

उत्त्तरकाशी : देर रात गोशाला में लगी आग, दमकल ने गायों को निकाला गया सुरक्षित

  • उत्त्तरकाशी

शनिवार देर शाम कोटियाल गांव उत्तरकाशी के व्यक्तियों के द्वारा फायर स्टेशन लदाड़ी उत्तरकाशी में आकर सूचना दी गयी कि उनके गांव में रमेश उनियाल पुत्र विजेंद्र उनियाल की गोशाला में आग लग गयी, इस सूचना पर एफ एस यूनिट के नेतृत्व में मय कर्म गणों के तत्काल घटना स्थल के लिए मय आवश्यक उपकरण के रवाना हुए, मौके पर जाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से 02 गायों को गोशाला से सुरक्षित बाहर निकाला गया,
गोशाला में लगी आग इधर उधर फैलने लगी थी जिसको फायर सर्विस की टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आग पर काबू किया गया जिससे वँहा रखे घास व आस पास के होने वाले नुकसान से बचाया गया।