उत्तरकाशी पहुंची उत्तराखंड की राज्यपाल, पढ़ें पूरा कार्यक्रम
- उत्तरकाशी
माननीय राज्यपाल बेबीरानी मौर्य अपने एक दिवसीय जनपद उत्तरकाशी भ्रमण पर शुक्रबार को मातली हैपीपैड पंहुची। राज्यपाल कार द्वारा जिला मुख्यालय पंहुचकर बस अड्डा स्थित हिमाद्री इम्पोरियम परिसर में एकीकृत हस्तषिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत हस्तषिल्प प्रर्दषनी का निरीक्षण किया।
प्रर्दषनी में स्थानीय षिल्पीयों के द्वारा निर्मित गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, के मंदिर, रिंगाल से बनाए गए उत्पाद, षॉल, पंखी, कारपेट, चीड़ से निर्मित कलात्मक उत्पाद एवं स्थानीय उत्पाद से बनाए गए व्यंजन का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यपाल ने विषेश ओली चाय व स्थानीय उत्पाद से बनाएं गए समोसे का स्वाद भी चखा।
निरीक्षण के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मा. राज्यपाल ने जिलाधिकरी डा. आषीश चौहान की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने हिमाद्री इम्पोरियम के साथ खाली पड़ी जमीन को प्रयोग में लाकर बेहतरीन रेस्टोरेंट का रूप देकर, महिलाओं को सषक्त बनाने हेतु प्लेटफार्म दिया हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं सामूहिक रूप से स्थानीय उत्पाद के जरिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन, बना रहीं हैं तथा सषक्त होकर कार्य कर रहीं हैं। हर जिले में भी महिलाओं को इसी तरह के प्लेटफार्म मिलें जिससे महिलाएं सषक्तिकरण हो सकें।
उन्होंने हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा बनाए गए सीड बम (बीज बम) का निरीक्षण करते हुए उत्तराखण्ड के लिए बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि फल एवं फूल इत्यादि बीज बम विखरने से जहां हरियाली व फलदार पेड़ उगेंगे, वहीं वन्दरों की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
उसके उपरान्त राज्यपाल श्रीमती मौर्य बालिका इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बालिकाओं के साथ सीधा संवाद किया। बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने राज्यपाल से कई सवाल पूछे तथा राज्यपाल ने उनके सवालों के जवाब दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रषान्त आर्य, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, उपजिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, सौरभ असवाल, एलआयू इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी,महाप्रबन्धक उद्योग एसएस रावत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा, आदि उपस्थित थे।