उत्तरकाशी : भागीरथी ईको सेंसेटिव जोन पर विधायक गोपाल रावत कवायद जल्द लायेगी रंग
- INDIA 121 उत्तरकाशी
भागीरथी ईको सेंसेटिव जोन पर विधायक गोपाल सिंह रावत जी कवायद रंग लाती दिख रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल दिल्ली में वन एंव पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी से मुलाकात कर ईको सेंसेटिव जोन व ज़ोनल मास्टर प्लान में शिथिलता की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, वेस्टर्न कोस्टल ईलाके के तर्ज पर उत्तराखंड को भागीरथी ईको जोन में स्वायत्तता मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत भी वेस्टर्न कोस्टल, महाराष्ट्र की तर्ज पर ज़ोनल मास्टर प्लान और ईको सेंसेटिव जोन में शिथिलीकरण और राज्य को स्वायत्तता देने की मांग चुनाव जीतने के बाद लगातार उठा रहे हैं। जिसका परिणाम रहा है कि जोनल प्लान की रिव्यू कमेटी को लेकर राज्य सरकार को स्वायत्तता मिली और उम्मीद अब और मजबूत हो गयी है कि परियाजनाओं जिनका निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया उनका निर्माण पूरा हो जाएगा।
कल दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने जब परियोजनाओं को शुरू करने की मांग वन एंव पर्यावरण मंत्री से की तो उन्होंने भी इस बात पर सहमति जताते हुए जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया।