April 1, 2023

उत्तरकाशी : DM ने किया नाकुरी में ग्रेडिंग पैकिंग प्लांट का औचक निरीक्षण, 15 दिन में शुरू करने के निर्देश

  • उत्तरकाशी

जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने स्थानीय उत्पाद को व्यवस्थित रूप से बाजार में लाने हेतु जिला उधोग विभाग उत्तरकाशी के नाकुरी में स्थापित ग्रेडिंग पैकिंग प्लांट का औचक निरीक्षण कर 15 दिन के भीतर प्लांट को शुरू करने के दिये निर्देश। कहा कि जिला उधोग विभाग हंस फाउंडेशन के साथ एकीकृत आजीविका परियोजना व श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के साथ करार कर प्लांट को संचालित करना सुनिश्चित करेगे। जिलाधिकारी ने स्थापित मशीन को चालू कर निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में अतिरिक्त शौचालय एवं स्टोर बनाने तथा सफाई करने के निर्देश दिए।