उत्तरकाशी : गुलदार की अवैध खाल के साथ युवक गिरफ्तार
- उत्तरकाशी
जनपद में घटित वन क्षेत्र में वन्य जीव तस्करी व वन्य जन्तुओं के शिकार की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय बड़कोट के पर्यवेक्षण में थाना बड़कोट व एस0ओ0जी0 उत्तराकाशी की एक टीम गठित की गई।
जिस क्रम में दिनांक 11/3/2018 को थानाध्यक्ष बड़कोट व एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा अपने अथक प्रयास व सुराग रसी व पतारसी कर अभियुक्त केदार सिंह पुत्र स्व0 राम सिंह निवासी ग्राम चोपड़ा पट्टी ख़ाटल तहसील बड़कोट जनपद उत्तरकाशी को 02अदद गुलदार की अवैध खाल के साथ स्थान उत्तरकाशी रोड के भिड़ाका खड्ड से गिरफ्तार किया गया ।
उक्त सम्बन्ध में थाना बड़कोट पर धारा 9/39/44/49/51 वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि दोनों खालों को धारी कफनोल क्षेत्र में काम करने वाले नेपाली सूरज व टिल्लू से लिया था और इनको बेचने देहरादून जा रहा था।
इस सम्बंध में वन विभाग की टीम को बुलाकर गहनता से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।