उत्तरकाशी : पाही मोटर मार्ग पर बेखोफ घूमता है गुलदार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक की टकनोर पट्टी के पाही मोटर मार्ग पर बीते कई दिनों से गुलदार घूमता दिखाई दे रहा है। जिस से आस पास के गौरशाली,द्वारी व जखोल गाँव मे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
शाम होते की गुलदार सड़क के किनारे आवहाजी कर रहे ग्रामीणो द्वारा कई बार देखा गया है।
ग्रामीण प्रवीन रावत बताते हैं कि क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक है,गुलदार कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। जिसके बाद अब ग्रामीणों को गुलदार सड़कों पर टहलता देख दहशत का माहौल है।