April 1, 2023

उत्तरकाशी : हैण्डबाॅल में जीआईसी कामदा व बाॅक्सिंग में किरन ने की जीत दर्ज

  • उत्तरकाशी INDIA 121

खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन खिलाड़ियों में रहा उस्ताह का माहौल
मनेरा स्टेडियम में महात्मा गाॅधी, लाल बहादूर शास्त्री जयन्ती एवं ग्राम समृद्धि तथा स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून एवं जिला प्रशासन,उत्तरकाशी के सौजन्य से खेल विभाग उत्तरकाशी की ओर से जिला स्तरीय हैण्डबाॅल, बाॅक्ंिसग प्रतियोगिता आयोजित की।
इसमें बालक वर्ग में डुण्डा, कामदा, मनेरा स्टेडियम, दिल सौड़, जीआईसी कामदा, प्रशिक्षण शिविर चिन्यालीसौड़, जीआईसी कोटधार जबकी बालिका वर्ग में जोगथ, मनेरा स्टेडियम, डुण्डा, कामदा, जीआईसी कोटधार व जीआईसी कामदा समेत कुल 13 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अंडर-16 बालक वर्ग हैण्डबाॅल का उद्घाटन मैच जीआईसी कोटधार व जीआईसी कामदा के मध्य खेला गया जिसमें जीआईसी कामदा ने जीआईसी कोटधार को 10-05 से हरा कर जीत दर्ज की, जीआईसी कामदा की ओर से सिद्धार्थ व उत्तकर्ष ने 3-3 गोल कियें। जबकी अलगे मैच में दिलसौड़ ने डुण्डा-ए को 8-1 से हराया। तीसरे मैच में कामदा ने मनेरा स्टेडियम को 10-6 से हरा कर जीत दर्ज की। चैथे मैच में प्र0शि0चि0सौड़ ने जीआईसी कामदा को 10-4 से हराया। पाॅचवें मैच में मनेरा स्टेडियम ने डुण्डा-ए को 10-1 से हरा कर जीत दर्ज की जबकी छटे मैच में कामदा ने दिलसौड़ को 10-1 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।
वहीं, अंडर-16 बालिका वर्ग बाॅक्सिंग की उद्घाटन बाउट भार वर्ग 42-44 में किरन ने रेशमा को हराया। जबकी भार वर्ग 44-46 में सुजादा, भार वर्ग 46-48 मे संजना, भार वर्ग 40-42 में मुस्कान, भार वर्ग 30-30 में दिव्या,दिक्षा,साक्षी व मध्य ने अपनी-अपनी बाउट जीत कर अलगे दौर मे प्रवेश किया। प्रतियोगिता के शेष मैच खेल जा रहें है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी,उत्तरकाशी श्री अनुराग आर्या,जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय प्रताप भण्डारी,उप क्रीड़ाधिकारी, श्रीमती निर्मला पंत,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री जितेन्द्र वर्मा,वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी श्री हकिमुद्दीन,श्री अनिल पुरी,श्री चतर पाल आदि उपस्थित थें।
श्री अनुराग आर्या व श्री विजय प्रताप भण्डरी द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को कहा तथा अपने आस-पास स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया।
जितेन्द्र सिंह,श्रीमती कविता रावत,श्रीमती उषा चैहान, प्रशान्त कुमार नौटियाल,प्रभाकर नौटियाल, राकेश कलूड़ा, सुरेन्द्र सिंह,  सिकन्दर रावत आदि ने निर्णायक रहें।