April 1, 2023

उत्तरकाशी : हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब व बागोड़ी क्लब के बीच खिताबी मुकाबला

टीम इंडिया121/उत्तरकाशी
अनसूचित जाति विभाग के तद्वान में खेले जा रहे सीनियर एस.टी. बालक, बालिका जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे
मनेरा स्टेडियम में खेल विभाग की ओर से ट्राइबल सब प्लान के तहत सीनियर अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स, फुटबाॅल एवं हैण्डबाॅल जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई मुकाबले हुए।
जिसमें बालक वर्ग फुटबाॅल में बगोरी कल्ब ने वीरपुर डुण्डा को 6-5 से हराया। बगोरी की ओर से विनय ने सर्वाधिक 3, विश्वा ने 2 तथा अनुराज ने 1 गोल किया तथा वीरपुर डुण्डा की ओर से अमित व आर्यान ने 2-2 तथा अनुज ने 1 गोल किया। विनय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
जबकी बालिका वर्ग फुटबाॅल में हिमालयन स्पोट्र्स कल्ब डुण्डा ने वीरपुर डुण्डा को से हरा कर अगले दौर मे प्रवेश किया।
बालिका वर्ग हैण्डबाॅल में वीरपुर डुण्डा ने हिमालयन स्पोट्र्स कल्ब को 12-9 हरा कर जीत दर्ज की।
वही अन्य एथेलेटिक्स मुकाबलों मे बालिका वर्ग 400 मी. दौड़ में प्रथम स्थान महक, द्वितीय कंचन व तृतीय स्थान ज्योति ने प्राप्त किया तथा 800 मी0 दौड़ में जानवी,द्वियानी व सुहानी ने बाजी मारी। जबकी 1500 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान सुहानी, द्वितीय महम व तृतीय स्थान कल्पना ने प्राप्त किया। भाला फेंक में जानवी, अनुष्का व द्विवयानी ने जीत दर्ज की। चक्का फेंक में जानवी, कल्पना व कंचन अव्वल रहीं। जबकी बालक वर्ग 100 मी0 दौड़ में आदेश, आदित्य व माधव ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें तथा 800 मी0 दौड़ मे प्रथम स्थान धुर्व, द्वितीय उमेश व तृतीय स्थान युवराज ने प्राप्त किया तथा 1500 मी0 दौड़ में महेश, अमित व आदित्य ने जीत दर्ज की। जबकी भाला फेंक में अनुज, नकुल व आर्यन अव्वल रहें।
चक्का फेक में प्रथम स्थान नकुल, द्वितीय अनुज और तृतीय स्थान मिलेन्द्र ने प्राप्त किया। कल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबलें खेल जायेंगे तथा पुरस्कार वितरण के साथ प्रेतियोगिता का समापन किया जायेंगा।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी  अनुराग आर्या, उप क्रीड़ाधिकारी, श्रीमती निर्मला पंत, खेल प्रशिक्षक उषा, कविता, प्रशान्त, राकेश, जितेन्द्र, सिकन्दर व सुरेन्द्र आदि उपस्थित थें।