उत्तरकाशी : जिला चिकित्साल में लघु निर्माण एवं मरम्मतीकरण कार्यों में DM ने दिए जाँच के निर्देश
- उत्तरकाशी / INDIA 121
जिला चिकित्सालय में विभिन्न मानक मदों से कराए गए लघु निर्माण एवं मरम्मतीकरण आदि कार्यो की
जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने जांच करने के निर्देष दिए है।
जांच कमेटी में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी,अधिषासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग एवं जिला लेखा परीक्षा अधिकारी को नामित किया है। जांच कमेटी जिला चिकित्सालय में वित्तीय वर्श 2017-18 में कराए गए करीब 30 लाख रूपये के लघु निर्माण एवं मरम्मतीकरण आदि कार्यो की जांच कर रिर्पोट उन्हें उपलब्ध कराएंगे।
गौरतलब है कि बीते दिन जिलाधिकारी डा. चौहान ने जिला चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने विभिन्न मदो से कराए गए कार्यो के बिल बाउचर का अवलोकन किया था। बैठक के समापन में उन्होंने जिला चिकित्सालय में कराएं गए मरम्मतीकरण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया था।