उत्त्तरकाशी : ICSE बोर्ड में आयुषी भट्ट ने किया टॉप
- उत्त्तरकाशी
ICSE की 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगल बार को आ गया है। जिले में ICSE बोर्ड के तीन स्कूल है जिनमे 183 बच्चों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी और जिले के सभी बच्चे परीक्षा में उत्तरीण हुए।
आयुषी भट्ट ने 96.8 अंक लाकर जिले में टॉप कर जिले का मान बढ़ाया। आपको बता दें कि आयुषी के पिता नवीन भट्ट अपना व्यसाय करते हैं और माता आरती भट्ट ग्रहणी हैं।
आयुषी के चाचा किशोर भट्ट भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। किशोर बताते हैं कि आयुषी बचपन से ही लगन से पढाई करती हैं और प्ले ग्रुप से अब तक हमेशा से ही अपनी कक्षा में अव्वल रहीं हैं।
आयुषी की सफलता और आयुषी ने अपने परिवार के साथ मिठाई खा कर खुशी मनाई।
हिमक्रिस्चन अकैडमी मातली मातली में 24 बच्चे थे जिनमें सभी बच्चे पास हुए हुए। MDS उत्त्तरकाशी में 126 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी,जिसमें सभी बच्चे पास हुए।
मैरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ में 33 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें सभी बच्चे पास हुए।