उत्तरकाशी : जाँच में I G संजय गुंजियाल पहुंचे उत्तरकाशी, गंगोत्री हाइवे पर चक्का जाम
- उत्तरकाशी
किशोरी के हत्या ओर बलात्कार के मामले में I G संजय गुंजियाल पहुंचे उत्तरकाशी ज्ञानशु टैक्सी स्टेण्ड पर छात्र नेताओं ने उनको रोका I G संजय गुंजियाल को जिला मुख्यालय से पहले रोका छात्रों में भारी रोष।
शहर में चक्का जाम छत्रों ने सारा मार्केट बंद मामले की गम्भीरता को देखते हुए देहरादून से I G संजय गुंजियाल पहुंचे उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन ओर जिला प्रशासन से आगे की रणनीति पर कर रहे हैं बार्ता ,जिला अधिकारी अस्पताल में ही डालें है डेरा अस्पताल में भारी पुलिश बल मौजूद देहरादून से फोरेन्सिक टीम ओर डॉग स्क्वाएड टीम भी उत्तरकाशी पहुंची।
किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ओर जिला प्रशासन परिजनों को मनाने में जुटी सव का अंतिम संस्कार करने को परिजनों पर बना रही है दवाब परिजनों का सव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार।
पुलिस ने गांव के कुछ लोकल लोगों को पूछताछ के लिए उठाया पुलिश के मुताबिक पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले ।
उत्तरकाशी में स्थानीय लोग छात्र संगठन ओर ब्यापार मण्डल ने सहर में किया चक्का जाम कर दिया है पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुवा है चपे चपे पर पुलिश बल तैनात कर दिया है। पुलिस ओर प्रशासन परिजनों पर अंतिम संस्कार का दबाव बना रहा है किशोरी का सव अभी भी जिला अस्पताल में है।