सब्जी उत्पादन में नरेंद्र सिंह बिष्ट के खेत का उत्पादित बैगन प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा

- संतोष साह
विकासखंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत साईंपोलू निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट के खेत का बैगन राज्य में तीसरे स्थान पर आया। ग्राम पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने सब्जी उत्पादक श्री बिष्ट की पत्नी पुष्पा बिष्ट को सम्मानित किया और कहा कि क्षेत्र के किसानों को इनसे प्रेरणा लेकर कृषि तथा बागवानी के क्षेत्र में रोजगार खोजकर कर उल्लेखनीय कार्य के लिए आगे आना चाहिए। बताया गया कि बीते दिनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में साईपोलू निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने खेत के उत्पादों के साथ भाग लिया।
देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में उनके खेत का बेगन तीसरे स्थान में आया जिस पर कृषि मंत्री तथा निदेशक द्वारा श्री बिष्ट को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश सिंह नेगी, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रकाश सिंह गनघरियां, एनआरएलएम की ज्योति, फार्मसिस्ट बीरेंद्र सिंह सयाना सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।